Connect with us

Uncategorized

“Essence of Gita is the foundation for life” A three day Conference held at Betul, Madhya Pradesh

Published

on

IMG_7641 [wd_contact_form id=”3″]Shri Hemant Khandelwal, M.L.A of Betul, Madhya Pradesh,  Shri Sashank Mishra, District Collector of Betul, B.K.Usha, Senior Rajayoga Teacher from Mount Abu, B.K.Manju, Center Incharge of Brahma Kumaris center at Betul, D.R.Teniwar, Police Officer and many other dignitaries were present during the event. Thousands attended this event to understand the spiritual significance of Gita and had beautiful spiritual expereince.

मध्यप्रदेश के बेतुल सेवाकेन्द्र :गीता ज्ञान महा सम्मेलन  ” जीवन का आधार गीता का सार ”   मध्यप्रदेश के बेतुल सेवाकेन्द्र द्वारा स्थानीय लाल बहाद्दुर शास्त्री स्टेडियम मे त्रि दिवसीय गीता ज्ञान महा सम्मेलन  ” जीवन का आधार गीता का सार “का आयोजन किया गया । जिसमे माउंट आबू से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी जी मुख्य वक्ता रही । बी के उषा दीदी ने अपने सम्बोधन मे बताया की गीता का ज्ञान निराकार सर्वशक्ति मान पिता शिव परमात्मा ने दिया था जिसमे सभी व्यक्तिगत,  सामाजिक , राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समस्याओ का हल समाया हुआ है । गीता सभी की माँ है और जीवन का आधार है ।  तीन दिन चले इस महा सम्मेलन मे शहर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बेतुल विधायक भ्राता हेमंत खंडेलवाल , जिला कलेक्टर भ्राता  शशांक मिश्रा , पुलिस अधीक्षक भ्राता डी आर तेनिवार , मुख्य वन संरक्षक भ्राता प्रताप सिंह  चंपावत , अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भ्राता जयदीप सिंह गुरुद्वारा सीख सभाध्यक्ष भ्राता  मंजीत साहनी ,महिला आयोग सदस्य  बहन गीता ऊईके , विधायक घोड़ाडोंगरी मंगलसिंह धुर्वे , नगर पालिका अध्यक्ष भ्राता अलकेश आर्य ,सारणी नगर पालिका अध्यक्ष बहन आशा भारती , आठनेर  नगर पालिका अध्यक्ष भ्राता सूरज राठोर , बेतुल सेवकेन्द्र संचालिका बी के मंजु बहन , शाजापुर से पधारी बी के प्रतिभा बहन , सारणी से बी के सुनीता बहन एवं बी के नंदकिशोर भाई ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सम्मेलन मे गणमान्य नागरिकों सहित  हजारो की संख्या मे प्रबुद्धजनो ने हिस्सा लेकर गीता का आध्यात्मिक रहस्य सुना । ब्रह्माकुमारी उषा दीदी की वाणी को सभी मंत्र मुग्ध होकर सुनते रहे तथा सभी ने ब्रह्माकुमारीज का आभार माना । पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन्स क्लब बेतुल भ्राता परमजीत सिह बग्घा ने अपना अनुभव सुनाते हुये इसे एक अलौकिक आध्यात्मिक अनुभव कहा ।

Multai

कैबिनट मंत्री सुखदेव पांसे का ब्रह्माकुमारीज के सेवाकेंद्र पर हुआ सम्मान

Published

on

ब्रह्माकुमारीज के मुलताई सेवाकेंद्र पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे मध्यप्रदेश  शासन के कैबिनेट मंत्री भ्राता  सुखदेव पांसे जी का कैबिनेट मंत्री बनने  पर स्वागत किया गया
.
इस कार्यक्रम में भ्राता सुखदेव पांसे जी ने ब्रह्माकुमारीज संस्था के साथ के अपने अनुभवों को साँझ किया की किस तरह से वो इस संस्थान से वर्षो से जुड़े हुए है और संस्थान की अनेक गतिविधियों में शामिल होकरके योगी आत्माओ का सानिध्य प्राप्त करते रहे है   . साथ ही उन्होंने संस्थान के कार्यो के की प्रशंसा करते हुए कहा की यह बहुत ही श्रेष्ठ कार्य है और  इस पुनीत कार्य में तन मन धन जिस भी प्रकार से मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मै  हर प्रकार से तत्पर रहूँगा .
कार्यक्रम में बैतूल से पधारी  ब्रह्माकुमारी मंजू बहनजी ने सभी को तनाव प्रबंधन के विषय में बताया की कैसे राजयोग का अभ्यास कर हम तनाव मुक्त रह सकते है साथ ही बहनजी ने मंत्री महोदय को  मुख्यालय माउंट आबू पधारने का निमंत्रण भी दीया  .भ्राता सुखदेव पांसे जी ने ईश्वरीय सौगात और ब्रह्माभोजन स्वीकार कर सभी से विदाई ली .

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा , संतोष अग्रवाल (नगर सेठ ) ब्रह्माकुमारी मंजू बहन (बैतूल सेवाकेंद्र)   ब्रह्मकुमारी सुनीता बहन सारणी सेवाकेंद्र , ब्रह्माकुमारी मालती बहन मुलताई सेवाकेंद्र , नंदकिशोर भाई और शहर के कई गणमान्य लोग  मुख्य रूप से उपस्थित थे .

Continue Reading

Brahma Kumaris Betul