Connect with us

brahmakumaris Betul

Media Conference at Betul (MP)

Published

on

betul2

प्रेस विज्ञप्ति

सकारात्मकता के बिना समाज नही चल सकता – राजीव रंजन

बैतूल, 3 जुलाई – भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य एवं प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष, नई दिल्ली – भ्राता राजीव रंजन नाग ने कहा – बाजार वाद तथा टेक्नोलाॅजी के कारण मीडिया की प्राथमिताऐं बदली हैं। खबरें परोसने के अन्दाज में नकरात्मकता आयी है। आप ब्रह्माकुमारीज् के मीडिया प्रभाग द्वारा आयोजित मीडिया सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। आपने बताया प्रजातंत्र के होते हुये भी हमारे देश में पत्रकारो के लिए अन्य देषो की तरह कोई विषेष कानून नही है। ब्रह्माकुमारीज् के आयोजन की सराहना करते हुये उन्होने कहा कि पत्रकारो की चिन्ता करने वाला यह एक मात्र यह संगठन है।

मुल्यानुगत मीडिया के सम्पादक कमल दीक्षित ने मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि 1980 के बाद की पत्रकारिता समर्थ लोगों के साथ खड़ी दिखाई देती है। उन्होने कहा सकारात्मकता कुछ और नही हम अपनी अन्तरात्मा की आवाज सुने और स्वस्थ्य समाज के निर्माण के लिए सकारात्मकता को बढ़ाने वाली खबरों को प्राथमिता दे। ब्रह्माकुमारीज् जैसे संगठन समाज में सकारात्मकता का माहौल बना रहे है। मूल्यानुगत मीडिया आज के समय की मांग है।

मुख्य अतिथि बैतूल विधायक भ्राता हेमंत खण्डेलवाल जी, ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया।  उन्होने कहा कि सन-सनीखोज खबरो के बाद मन में निराषा और डिप्रेषन आता है इसलिए हम भय और निराषा का सम्प्रेषण ना करे तभी स्वस्थ्य समाज बनेगा । ब्रह्माकुमारीज् केे इस आयोजन की अपने भूरि -भूरि प्रषंसा की ।

इस आयोजन को ब्रह्माकुमार शान्तनु भाई, मीडिया प्रभाग के समन्वयक ने भी अपने वक्तव्य दिया। उन्होने इस सम्मेलन के आयोजन के उद्देष्य बताते हुये सभी मिडियाकर्मी बन्धुओं को सितम्बर मास में मांऊट आबू में आयोजित होने वाले मीडिया महासम्मेलन का निमंत्रण दिया।

ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन जी, सह सम्पादिका ज्ञानामृत , मांऊट आबू ने कहा कि समाज  को नई दिषा पत्रकार ही दे सकता है। हम अपनी लेखनी में भय,नकरात्मकता, बुराईयों को खत्म करने की बाते लिखे , यही सकारात्मक बदलाव होगा। इस संगोष्ठी को भ्राता इंदरचंद जी, जैन वरिष्ठ पत्रकार ने भी संबोधित दिया।

बैतूल सेवाकेन्द्र प्रभारी बी.के.मन्जू बहन ने सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागी पत्रकारगणों को ईष्वरीय उपहार भंेट किया । ब्रह्माकुमारी सुनिता बहन ने सभी को योगभ्यास कराते हुए समापन किया। इस सम्मेलन का मंच संचालन बी.के.नन्दकिषोर ने किया । पूरे जिले भर के सभी शहरो पत्रकार एवं मीडियाकर्मी बन्धुओें द्वारा भाग लिया एवं ब्रह्माकुमारीज् की सराहना की।

brahmakumaris Betul

SUMMER CAMP 2025 ”RAJYOGI KIDS”

Published

on

मूल्यों के प्रोत्साहन हेतु बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन
बैतूल – नैतिक चारित्रिक आध्यात्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा चाइल्ड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कैंपराजयोगी किड्स का आयोजन किया जा गया।ब्रह्माकुमारीज के भाग्य विधाता भवन में 6 दिवसीय आवासीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में 8 वर्ष से 15 वर्ष तक की उम्र के लगभग 86 बच्चों ने इस कैंप में व्यक्तित्व विकास की कला सीखी । बच्चों को अपने जीवन में समाज के अंदर आने वाली अनेक चुनौतियों को सफलतापूर्वक सामना करने में के लिए शांति ,प्रेम ,आपसी सहयोग की भावना टीम स्पिरिट, देश प्रेम की भावना और कठिन परिस्थितियों में भी संतुलन बनाए रखने के गुणों की नितांत आवश्यकता होगी। इन गुणों को भरने के लिए अनेक प्रकार के एक्टिविटीज प्रतियोगिताएं मोटिवेशनल स्पीच तथा खेलकूद व्यायाम योग मेडिटेशन आदि अनेक प्रकार की विधियों से बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। इस कैंप के दौरान सुबह 6:00 बजे से बच्चे उठ जाते हैं । सुबह से दोपहर 1:00 बजे तक भाग्य विधाता भवन में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं। जिनमें इनको भाषण कला वेस्ट को बेस्ट बनाने की कला चित्रकला संगीत कला नृत्य कला एवं सामान्य ज्ञान द्वारा प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि शाम 4:00 बजे के बाद उन्हें खंजनपुर में ब्रम्हाकुमारी आनंद सरोवर गार्डन में ले जाया जाता है जहां सभी बच्चे सुंदर गार्डन में रात्रि 8:00 बजे तक खेलकूद प्रतियोगिता आदि कर मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनने का गुण सीखते हैं। पिछले 3 वर्षों भी यह सफल आयोजन किया गया था। सभी बच्चे बहुत खुशी खुशी आनंद पूर्वक इस आयोजन में भाग लेते हैं । इस समर कैंप को कराने के लिए गुजरात वापी से मोटिवेशनल स्पीकर ब्रम्हाकुमारी सोनम बहन मुख्य वक्ता के रूप में पधारी जिन्होंने बच्चों को विभिन्न विषयों पर क्लासेस एक्टिविटीज कराई। बच्चों को स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कराने के लिए विशेष रुप से अनूपपुर से कमलेश देवकते ने जो कि स्पोर्ट्स टीचर है बच्चों को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रशिक्षण भी दिया जिसमें नृत्य ड्रामा गायन आदि गतिविधियां सम्मिलित हैं ।ब्रह्माकुमारी मालती बहन ने बताया की यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज के शिक्षा प्रभाग एवं खेल प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है क्योंकि ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम बैतूल क्षेत्र में काफी लोकप्रिय होते हैं तथा इस आयोजन को लेकर के एवं ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं को देखते हुए बच्चों के माता-पिता और बच्चे सारे वर्ष इस आयोजन की प्रतीक्षा करते हैं। आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित क्लासेस अल्पविराम परीक्षाओं के भय से मुक्ति इनर ब्यूटी आदि विषयों और खेलकूद के अनेक नामों से भरा यह शिविर बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अत्यंत जरूरी है। कार्यक्रम में समर कैंप में हिस्सा लेने वाले बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें जल संरक्षण और मोबाइल एडिक्शन पर ड्रामा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सभी ने जल को संरक्षित करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके मालती दीदी, बीके सोनम बहन, बीके अरुणा, बीके हेमलता, बीके अर्चना, बीके सविता, बीके स्वाति, स्पोर्ट्स टीचर कमलेश देवकते, रश्मि बाथरे,नेहा डहरिया सहित सभी बच्चों के अभिभावक और ब्रह्मकुमारीज से जुड़े भाई बहन सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।

Continue Reading

Betul

बैतूल मे आयोजित ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की अकाउंट ट्रेनिंग के समापन में पहुंचे सांसद डी डी ऊईके

Published

on

By

बैतूल – ब्रह्मा कुमारीज के बैतूल स्थित भाग्य विधाता भवन में भोपाल जोन की टीचर बहनों एवं भाइयों के लिए तीन दिवसीय अकाउंट ट्रेनिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के समापन पर बैतूल हरदा क्षेत्र के माननीय सांसद भ्राता डी डी उइके सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी ब्रह्माकुमारी बहनों से मुलाकात की तथा उन्हें ट्रेनिंग संपन्न होने तथा आगे की ईश्वरीय सेवाओं के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। बैतूल सेवा केंद्र पर भोपाल जोन की बहनों को अकाउंट में प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल से बी के दीपेन भाई, ग्वालियर से बी के ज्योति बहन, एवं बैतूल से बी के तरुण भाई उपस्थित रहे। तीनों प्रशिक्षकों ने आर्थिक जगत के विभिन्न विषयों को लेकर ट्रेनिंग में सम्मिलित सभी बहनों और भाइयों को प्रशिक्षण दिया। सभी ट्रेनिंग के दौरान आध्यात्मिक पालन भी मिले इस लक्ष्य से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका आदरणीय पंचशील बहन जी ट्रेनिंग में मुख्य रूप से उपस्थित रही। वही बैतूल सेवा केंद्र प्रभारी बी के मंजू बहन जी एवं सुनीता बहन जी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग में पधारे भाई बहनों की ठहरने भोजन इत्यादि की अति उत्तम व्यवस्था की गई।

Continue Reading

Betul

खुशियों का पासवर्ड | PASSWORD OF HAPPYNESS |1st session | Dr SACHIN PARAB | Betul | 16/03/24

Published

on

Continue Reading

Brahma Kumaris Betul