Connect with us

Sarni

ये देश है वीर जवानों का..पर झूम उठे श्रोता

Published

on

इंडियन आइडल के कलाकारों को सारनी में सुनने उमड़े लोग

ब्रह्माकुमारी संस्थान का आजादी के अमृत महोत्सव पर सारणी में आयोजन

https://www.youtube.com/watch?v=xGi7cumFNtk

सारणी । सोमवार की शाम सारणी के रामरखयानी स्टेडियम में तब यादगार बन गई जब एक से बढ़कर नग्मों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
अवसर था ब्रह्माकुमारी संस्थान के व्दारा सारनी में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का।

आजादी के जिस अमृत महोत्सव की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुवन माऊंट आबू से कई थी उसी कड़ी में बैतूल की ब्रह्माकुमारी संस्था के व्दारा बैतूल और सारनी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था। इसमें इंडियन आइडल के कलाकार हरीश मोयल, मानसी भारद्वाज और बाल कलाकार देव मोयल मौजूद थे।
सोमवार की शाम 7 बजे से बैतूल के शिवाजी ओपन आडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीएमओ डब्ल्यूसीएल जयश्री मोरवे, नपाध्यक्ष आशा भारती, ब्लाक अध्यक्ष कम्मो पिपरदे, भाजपा नेता श्याम मदान, अखिलेश तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत गांवडे आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में अतिथियों को तिरंगा साफा पहनाकर देशभक्ति पूर्ण स्वागत सारनी प्रभारी बीके सुनीता दीदी के व्दारा किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों का भी तिरंगा दुपट्टे से बैज-तिलक लगाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन और अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की बैतूल प्रमुख मंजू दीदी ने बताया कि समाजसेवा प्रभाग के व्दारा देश भक्ति और आध्यात्मिक भक्ति के जागरण के लिए यह आयोजन किया जा रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवा प्रभाग की संबागीय संयोजक बीके शैलजा दीदी व्दारा सभी को अपने अंदर की नकरात्मकता खत्म करने की बात कही गई। उन्होंने कहा हमारे नकरात्मक विचार न सिर्फ हमारे मन को बल्कि हमारे तन को भी नुकसान पहुंचाते हैं। राजयोग एक ऐसा माध्यम है जिससे हम इस नकारात्मकता से बाहर आ सकते हैं।
बैतूल और सारनी दोनों ही जगह इंडियन आइडल के कलाकार ने अपने गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मानसी भारद्वाज ने सत्यमं शिवम सुंदरम और वंदे मातरम गाकर गायन की शुरूआत की। फिर हरीश मोयल ने शास्त्रीय संगीत को मंच से प्रस्तुत किया तो लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत कर बता दिया कि बैतूल में अच्छे गायन के कद्रदान पर्याप्त हैं। ये देश है वीर जवानों का गाया तो इंडियन आइडल का पहला गीत ये दिल अभी भरा नहीं गाकर हरीश मोयल ने श्रोताओं की भरपूर तालियां बटोरी। इसके साथ ही जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती बसेरा,जैसा चाहोगे-वैसा बन जाओगे, रामचंद्र कह गए पिया से,दिल दिया है जां भी देंगे..आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

Sarni

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय की सेवा केंद्र सारणी में आज किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज से जुड़े सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा गमलों में विभिन्न प्रकार के फलदायक एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया। ब्रम्हाकुमारी इसकी स्थानीय सारणी क्षेत्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन जी ने बताया संपूर्ण भारत वर्ष में अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ब्रह्मा कुमारी द्वारा अनेक कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं इसी श्रंखला में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम ब्रह्मा कुमारीज की सभी शाखाओं पर रखा गया है जहां पर अनेक प्रकार की वृक्षों का रोपण करके पूरी जिम्मेवारी के साथ उन वृक्षों का रखरखाव एवं पालन पोषण किया जाएगा साथ ही ब्रह्माकुमारीज के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा तथा प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए एक अनूठी पहल कल्पतरुह का भी शुभारंभ आज के दिन किया जा रहा है विश्व भर में चलाए जा रहा यह अभियान 5 जून 2022 से 25 अगस्त 2022 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ब्रम्हाकुमारी के सेवा केंद्र द्वारा 75 वृक्षों का रोपण किया जाएगा जिसमें प्रत्येक वृक्ष की जिम्मेदारी व्यक्ति विशेष को सौंपी जाएगी और इसका समस्त विवरण ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सरकार को दिया जाएगा साथ ही ऐप के माध्यम से ही इसके रखरखाव देखभाल की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है और वर्ष भर तक पौधे के पालन की पूर्ण जानकारी रखी जायेगी। विदित हो की यह अभियान भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र संघ से संबद्ध होकर समस्त विश्व में चलाया जा रहा है ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Betul