Connect with us

Betul

दिव्य समर्पण बधाई समारोह

Published

on

 

 

बेतुल :- ” समर प्रति अर्पण ही सच्चा समर्पण है “ जो कन्याये अपना जीवन वर्तमान  समय जब मानव जाती की बुराइयो से युद्ध चल रही हो ऐसे समय में जन कल्याणार्थ,मानव जाती को सत्य का मार्ग बताने , उनके जीवन को सुख शांतिमय बनाने , उनका जन्म जन्मान्तर का भाग्य बनाने , समस्त  मनुष्यात्माओ को परमात्मा पिता से मिलन कराने अर्थ  इश्वर अर्पण करे वे निश्चित ही परम भाग्यशाली है और बधाई की पात्र है जो स्वयं परमात्मा ने उनका चयन इस कार्य के लिए किया है . ये उद्गार ब्रह्माकुमारी मंजू बहन ने  ब्रह्माकुमारीज के बैतूल सेवाकेंद्र में आयोजित ” बधाई समारोह ” में कहे . ब्रह्माकुमारिज के मुख्यालय शांतिवन परिसर में आयोजित समर्पण समारोह में अपने जीवन को ईश्वरीय कार्य अर्थ समर्पित करने वाली बी के श्रद्धा बहन और बी के निशा बहन को बधाई देने अर्थ दिनांक 21/07/19 को बैतूल सेवाकेंद्र के नव निर्माणाधीन भवन में एक भव्य ” दिव्य समर्पण बधाई समारोह ” का आयोजन किया गया इस अवसर पर बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद  भ्राता डी डी उइके , पूर्व सांसद- विधायक भ्राता हेमंत खंडेलवाल , बी जे पी जिलाध्यक्ष भ्राता बाबा मकोड़े , बी के सुनीता बहन सारणी सेवाकेंद्र , बी के मालती (मुलताई ) , बी के पूनम (शाजापुर)और बी के नंदकिशोर भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे . कार्यक्रम में सांसद महोदय ने समर्पण हुई बहनों को उनके इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य के सफल जीवन की शुभ कामनाए भी दी .पूर्व सांसद- विधायक भ्राता हेमंत खंडेलवाल , बी जे पी जिलाध्यक्ष भ्राता बाबा मकोड़े , बी के सुनीता बहन सारणी सेवाकेंद्र , बी के मालती (मुलताई ) , बी के पूनम (शाजापुर)और बी के नंदकिशोर भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे . कार्यक्रम में सांसद महोदय ने समर्पण हुई बहनों को उनके इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य के सफल जीवन की शुभ कामनाए भी दी .पूर्व सांसद भ्राता हेमंत खंडेलवाल ने भी बहनों के इस कार्य को बहुत श्रेष्ठ बताया और ब्रह्माकुमारीज की प्रशंसा की .बी के सुनीता बहन ने भी कहा की श्रावण मास में स्वयं शिव को अपना जीवन साथी बनाना कितने सौभाग्य की बात है . इस कार्यक्रम में शहर के मुख्य मार्गो से होकर शिव बारात निकाली  गयी और बच्चो ने भी अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई . इस अवसर पर जिले भर के सेवास्थानो से लगभग 1500 भाई बहनों ने हिस्सा लिया।

Betul

Design Your Destiny

Published

on

अपना भाग्य बनाना,घर को स्वर्ग बनाना आपके अपने हाथ में – ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी
बैतूल – हम दिन भर में जो बोलते हैं, जो सोचते हैं ,जो कर्म करते हैं, जैसा व्यवहार करते हैं, वह सब हमारे घर के वातावरण को हमारे अंदर के वातावरण को प्रभावित करता है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है जिसमें कई प्रकार के इन्फॉर्मेशन हम लोग लगातार लेते हैं। उसे इन्फॉर्मेशन की क्वालिटी क्या है, अगर वह नेगेटिव है, व्यर्थ है, उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो हमारे मन का, हमारे घर का वातावरण भी इसी प्रकार का होगा। अगर घर के वातावरण को शुद्ध करना है पावरफुल बनाना है अपने मन को शक्तिशाली बनाना है तो हमें अपने विचारों शब्दों और कर्मों की क्वालिटी को सकारात्मक श्रेष्ठ और पावरफुल बनाना होगा। सोच हमारे संस्कार बनाती है, संस्कार से कर्म बनते हैं और कर्मों ही भाग्य बनता है। शुद्ध और सकारात्मक सोच श्रेष्ठ भाग्य का आधार है। उपरोक्त बातें ब्रह्माकुमारी इसकी विश्व प्रसिद्ध वक्त वक्त राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने गुरुवार 6 जनवरी शाम 5:00 बजे बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित “डिजाइन योर डेस्टिनी” कार्यक्रम में कहें। इस कार्यक्रम में विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक गंगा उईके, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे पूर्व विधायक समाजसेवी नीलय डागा, जिला सत्र न्यायाधीश दिनेश चंद्र थापलियाल, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुधाकर पावर सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं जिले भर से आए दस हजार नागरिक उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/live/9Ed2G1TkLXM?si=Kp6yOL-72s4b-AOC

Continue Reading

Betul

Lecture on Mind Management by Rajyogi Atmaprakash

Published

on

By

जीवन में खुशियों आधार है मन प्रबंधन – राजयोगी आत्मप्रकाश
बैतूल – अगर हम अपने जीवन में खुश रहना चाहते हैं, सुखी रहना चाहते हैं, और जीवन का पूर्ण आनंद लेना चाहते हैं तो सर्वप्रथम हमें अपने मन का प्रबंध करना सीखना होगा। मन में उत्पन्न होने वाले विचार अगर नकारात्मक होंगे तो हम कभी भी जीवन को आनंदित रूप से नहीं जी सकते । यह विचार माउंट आबू राजस्थान से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार आत्मप्रकाश भाई जी ने आज ब्रह्माकुमारीज के भाग्य विधाता भवन में “मन प्रबंधन” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कहें। उन्होंने आगे कहा की राजयोग वह विधि है जिसके द्वारा हम सहज ही अपने मन का प्रबंधन कर उसे सकारात्मक दिशा दे सकते हैं, सकारात्मक विचार वह पूंजी है जिसके द्वारा नकारात्मक परिस्थितियों में हम सकारात्मक रह सकते है। जिससे मन शांत रहता है विचलित नहीं होता।
दीप प्रज्वलन फोटो Caption:   दाएं से सरोज पाटिल (प्राचार्या शासकीय महाविद्यालय, आठनेर), विद्या निर्गुडकर (केंद्र निदेशक आकाशवाणी, बैतूल), मधुबाला देशमुख (अध्यक्ष, लायन क्लब,बैतूल), मीर एंथोनी (समाज सेविका),राजयोगी आत्मप्रकाश (वरिष्ठ राजयोग शिक्षक),ब्रह्माकुमारी मंजू, डॉ कृष्णा मौसिक (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), ब्रह्माकुमारी सुनिता बहन एवं अन्य
Continue Reading

Betul

बैतूल मे आयोजित ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की अकाउंट ट्रेनिंग के समापन में पहुंचे सांसद डी डी ऊईके

Published

on

By

बैतूल – ब्रह्मा कुमारीज के बैतूल स्थित भाग्य विधाता भवन में भोपाल जोन की टीचर बहनों एवं भाइयों के लिए तीन दिवसीय अकाउंट ट्रेनिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के समापन पर बैतूल हरदा क्षेत्र के माननीय सांसद भ्राता डी डी उइके सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी ब्रह्माकुमारी बहनों से मुलाकात की तथा उन्हें ट्रेनिंग संपन्न होने तथा आगे की ईश्वरीय सेवाओं के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। बैतूल सेवा केंद्र पर भोपाल जोन की बहनों को अकाउंट में प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल से बी के दीपेन भाई, ग्वालियर से बी के ज्योति बहन, एवं बैतूल से बी के तरुण भाई उपस्थित रहे। तीनों प्रशिक्षकों ने आर्थिक जगत के विभिन्न विषयों को लेकर ट्रेनिंग में सम्मिलित सभी बहनों और भाइयों को प्रशिक्षण दिया। सभी ट्रेनिंग के दौरान आध्यात्मिक पालन भी मिले इस लक्ष्य से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका आदरणीय पंचशील बहन जी ट्रेनिंग में मुख्य रूप से उपस्थित रही। वही बैतूल सेवा केंद्र प्रभारी बी के मंजू बहन जी एवं सुनीता बहन जी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग में पधारे भाई बहनों की ठहरने भोजन इत्यादि की अति उत्तम व्यवस्था की गई।

Continue Reading

Brahma Kumaris Betul