brahmakumaris Betul
जेल में कैदी भाइयो को बाँधा रक्षा सूत्र
ब्रह्माकुमारीज के बैतूल सेवाकेंद्र की ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा रक्षा बंधन के पवित्र पर्व पर जिला जेल परिसर में जाकर जेल अधीक्षक तथा कैदी भाइयो को राखी बांधकर सभी को दुर्गुणों से मुक्त होने तथा अपने जीवन में गुणों को अपनाने का सन्देश दिया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने अपने वक्तव्य में कहा की हमें इस रक्षा सूत्र के साथ अपने जीवन को व्यसन मुक्त , विकारो से मुक्त होने का संकल्प लेना चाहिए। इन्ही व्यसनों और विकारो के कारन ही मनुष्य से पापा कर्म हो जाते है जिसकी सजा हमें जीवन में दुखो के रुप में मिलती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेल अधीक्षक भ्राता बृजकिशोर कुडापे, बी के लक्ष्मी , बी के पूर्णिमा , बी के सविता , और बी के नंदकिशोर भाई उपस्थित थे। सभी कैदी भाइयो ने ब्रह्माकुमारी बहनो से रक्षा सूत्र बंधवाकर स्व परिवर्तन का संकल्प लिया और ईश्वरीय प्रसाद ग्रहण किया।
brahmakumaris Betul
SUMMER CAMP 2025 ”RAJYOGI KIDS”
मूल्यों के प्रोत्साहन हेतु बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन
बैतूल – नैतिक चारित्रिक आध्यात्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा चाइल्ड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कैंपराजयोगी किड्स का आयोजन किया जा गया।ब्रह्माकुमारीज के भाग्य विधाता भवन में 6 दिवसीय आवासीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में 8 वर्ष से 15 वर्ष तक की उम्र के लगभग 86 बच्चों ने इस कैंप में व्यक्तित्व विकास की कला सीखी । बच्चों को अपने जीवन में समाज के अंदर आने वाली अनेक चुनौतियों को सफलतापूर्वक सामना करने में के लिए शांति ,प्रेम ,आपसी सहयोग की भावना टीम स्पिरिट, देश प्रेम की भावना और कठिन परिस्थितियों में भी संतुलन बनाए रखने के गुणों की नितांत आवश्यकता होगी। इन गुणों को भरने के लिए अनेक प्रकार के एक्टिविटीज प्रतियोगिताएं मोटिवेशनल स्पीच तथा खेलकूद व्यायाम योग मेडिटेशन आदि अनेक प्रकार की विधियों से बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। इस कैंप के दौरान सुबह 6:00 बजे से बच्चे उठ जाते हैं । सुबह से दोपहर 1:00 बजे तक भाग्य विधाता भवन में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं। जिनमें इनको भाषण कला वेस्ट को बेस्ट बनाने की कला चित्रकला संगीत कला नृत्य कला एवं सामान्य ज्ञान द्वारा प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि शाम 4:00 बजे के बाद उन्हें खंजनपुर में ब्रम्हाकुमारी आनंद सरोवर गार्डन में ले जाया जाता है जहां सभी बच्चे सुंदर गार्डन में रात्रि 8:00 बजे तक खेलकूद प्रतियोगिता आदि कर मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनने का गुण सीखते हैं। पिछले 3 वर्षों भी यह सफल आयोजन किया गया था। सभी बच्चे बहुत खुशी खुशी आनंद पूर्वक इस आयोजन में भाग लेते हैं । इस समर कैंप को कराने के लिए गुजरात वापी से मोटिवेशनल स्पीकर ब्रम्हाकुमारी सोनम बहन मुख्य वक्ता के रूप में पधारी जिन्होंने बच्चों को विभिन्न विषयों पर क्लासेस एक्टिविटीज कराई। बच्चों को स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कराने के लिए विशेष रुप से अनूपपुर से कमलेश देवकते ने जो कि स्पोर्ट्स टीचर है बच्चों को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रशिक्षण भी दिया जिसमें नृत्य ड्रामा गायन आदि गतिविधियां सम्मिलित हैं ।ब्रह्माकुमारी मालती बहन ने बताया की यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज के शिक्षा प्रभाग एवं खेल प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है क्योंकि ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम बैतूल क्षेत्र में काफी लोकप्रिय होते हैं तथा इस आयोजन को लेकर के एवं ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं को देखते हुए बच्चों के माता-पिता और बच्चे सारे वर्ष इस आयोजन की प्रतीक्षा करते हैं। आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित क्लासेस अल्पविराम परीक्षाओं के भय से मुक्ति इनर ब्यूटी आदि विषयों और खेलकूद के अनेक नामों से भरा यह शिविर बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अत्यंत जरूरी है। कार्यक्रम में समर कैंप में हिस्सा लेने वाले बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें जल संरक्षण और मोबाइल एडिक्शन पर ड्रामा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सभी ने जल को संरक्षित करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके मालती दीदी, बीके सोनम बहन, बीके अरुणा, बीके हेमलता, बीके अर्चना, बीके सविता, बीके स्वाति, स्पोर्ट्स टीचर कमलेश देवकते, रश्मि बाथरे,नेहा डहरिया सहित सभी बच्चों के अभिभावक और ब्रह्मकुमारीज से जुड़े भाई बहन सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।
Betul
बैतूल मे आयोजित ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की अकाउंट ट्रेनिंग के समापन में पहुंचे सांसद डी डी ऊईके
बैतूल – ब्रह्मा कुमारीज के बैतूल स्थित भाग्य विधाता भवन में भोपाल जोन की टीचर बहनों एवं भाइयों के लिए तीन दिवसीय अकाउंट ट्रेनिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के समापन पर बैतूल हरदा क्षेत्र के माननीय सांसद भ्राता डी डी उइके सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी ब्रह्माकुमारी बहनों से मुलाकात की तथा उन्हें ट्रेनिंग संपन्न होने तथा आगे की ईश्वरीय सेवाओं के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। बैतूल सेवा केंद्र पर भोपाल जोन की बहनों को अकाउंट में प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल से बी के दीपेन भाई, ग्वालियर से बी के ज्योति बहन, एवं बैतूल से बी के तरुण भाई उपस्थित रहे। तीनों प्रशिक्षकों ने आर्थिक जगत के विभिन्न विषयों को लेकर ट्रेनिंग में सम्मिलित सभी बहनों और भाइयों को प्रशिक्षण दिया। सभी ट्रेनिंग के दौरान आध्यात्मिक पालन भी मिले इस लक्ष्य से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका आदरणीय पंचशील बहन जी ट्रेनिंग में मुख्य रूप से उपस्थित रही। वही बैतूल सेवा केंद्र प्रभारी बी के मंजू बहन जी एवं सुनीता बहन जी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग में पधारे भाई बहनों की ठहरने भोजन इत्यादि की अति उत्तम व्यवस्था की गई।
Betul
खुशियों का पासवर्ड | PASSWORD OF HAPPYNESS |1st session | Dr SACHIN PARAB | Betul | 16/03/24
-
Betul2 years agoखुशियों का पासवर्ड | PASSWORD OF HAPPYNESS |1st session | Dr SACHIN PARAB | Betul | 16/03/24
-
Betul2 years agoDe addiction training | Nasha Mukt Bharat Abhiyan | Dr Sachin Parab | 16/03/24
-
Betul1 year agoबैतूल मे आयोजित ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की अकाउंट ट्रेनिंग के समापन में पहुंचे सांसद डी डी ऊईके
-
Betul1 year agoLecture on Mind Management by Rajyogi Atmaprakash
-
brahmakumaris Betul5 months agoSUMMER CAMP 2025 ”RAJYOGI KIDS”
-
Betul9 months agoDesign Your Destiny














