Betul
सशक्त मन से सफल जीवन
मन को सर्वशक्तिवान ईश्वर में लगाए तो शक्तिशाली हो जायेगा – राजयोगिनी आशा दीदी जी
▫️सांसद डी डी उइके और एसडीओपी सहित कई गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
▫️बैतूल में पहली बार आगमन हुआ है राजयोगिनी आशा दीदी जी का
▫️राजयोग का अभ्यास कर सभी ने शांति की अनुभूति की
बैतूल – हमारा मन हमारे लिए निरंतर काम करता रहता है। हम उसे जैसा कहते हैं वैसा चलता है मन ही है । जो हमारी सतत सेवा में लगा रहता है परंतु कई बार मन के बारे में हम कई नकारात्मक बातें करते हैं । कभी उसे शत्रु कहते हैं तो कभी दुष्ट कहते हैं। वास्तव में मन दुष्ट नही बल्कि वह हमारा दोस्त है । मन को अकेला मत छोड़िए । वास्तव में मन हमारा सच्चा साथी है जो हमारी जीवन के अंतिम घड़ी तक हमारा साथ निभाता है । आवश्यकता है उसे समझने की उससे दोस्ती करने की और उसे सुमन बनाने की। ये कथन दिल्ली से पधारी ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगिनी आशा दीदी जी ने 29 जनवरी 2023 रविवार ब्रह्माकुमारीज के भाग्य विधाता भवन में आयोजित सशक्त मन से सफल जीवन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कहे। उन्होंने आगे कहा गीता में भगवान कहते है कि मन को मुझ में लगा । मन को ईश्वर में लगाने से वह शक्तिशाली बनता है इससे हमारी विल पावर बढ़ती है इससे हमारे कर्म श्रेष्ठ होते जाते हैं और हमारा जीवन नित नई सफलताओं को प्राप्त करते जाता है।
इस आयोजन में बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद डी डी उइके, एसडीओपी श्रृष्टि भार्गव समेत शहर के एक हजार से भी अधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारीज बैतूल की संचालिका बी के मंजू बहनजी ने बताया की बैतूल के लोगो का ये सौभाग्य रहा की ऐसी महान विभूति हमारे बीच पधारी और उन्हे हमे सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । सांसद डी डी उइके ने कहा की दीदी द्वारा कही बाते अनुकरणीय है और निश्चित ही हम अपने जीवन में धारण करेंगे तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा। इस अनोखे आयोजन का लाभ लेने के पश्चात सभी ने ईश्वरीय प्रसाद भी स्वीकार किया।और ब्रह्मकुमारीज के आयोजन की प्रशंसा की।
Betul
Lecture on Mind Management by Rajyogi Atmaprakash
Betul
बैतूल मे आयोजित ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की अकाउंट ट्रेनिंग के समापन में पहुंचे सांसद डी डी ऊईके
बैतूल – ब्रह्मा कुमारीज के बैतूल स्थित भाग्य विधाता भवन में भोपाल जोन की टीचर बहनों एवं भाइयों के लिए तीन दिवसीय अकाउंट ट्रेनिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के समापन पर बैतूल हरदा क्षेत्र के माननीय सांसद भ्राता डी डी उइके सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी ब्रह्माकुमारी बहनों से मुलाकात की तथा उन्हें ट्रेनिंग संपन्न होने तथा आगे की ईश्वरीय सेवाओं के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। बैतूल सेवा केंद्र पर भोपाल जोन की बहनों को अकाउंट में प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल से बी के दीपेन भाई, ग्वालियर से बी के ज्योति बहन, एवं बैतूल से बी के तरुण भाई उपस्थित रहे। तीनों प्रशिक्षकों ने आर्थिक जगत के विभिन्न विषयों को लेकर ट्रेनिंग में सम्मिलित सभी बहनों और भाइयों को प्रशिक्षण दिया। सभी ट्रेनिंग के दौरान आध्यात्मिक पालन भी मिले इस लक्ष्य से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका आदरणीय पंचशील बहन जी ट्रेनिंग में मुख्य रूप से उपस्थित रही। वही बैतूल सेवा केंद्र प्रभारी बी के मंजू बहन जी एवं सुनीता बहन जी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग में पधारे भाई बहनों की ठहरने भोजन इत्यादि की अति उत्तम व्यवस्था की गई।





















