Betul
इंडियन आइडल के कलाकारों को बैतूल में सुनने उमड़े लोग
ब्रह्माकुमारी संस्थान का आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन
इंडियन आइडल के कलाकारों को बैतूल में सुनने उमड़े लोग
बैतूल। रविवार की शाम बैतूल के शिवाजी ओपन आडिटोरियम में तब यादगार बन गई जब एक से बढ़कर नग्मों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ऐसी ही संगीतमय शाम सोमवार की रात सारनी में गुलजार हुई।
अवसर था ब्रह्माकुमारी संस्थान के व्दारा बैतूल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का।
आजादी के जिस अमृत महोत्सव की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुवन माऊंट आबू से कई थी उसी कड़ी में बैतूल की ब्रह्माकुमारी संस्था के व्दारा बैतूल और सारनी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था। इसमें इंडियन आइडल के कलाकार हरीश मोयल, मानसी भारद्वाज और बाल कलाकार देव मोयल मौजूद थे।
रविवार की शाम 7 बजे से बैतूल के शिवाजी ओपन आडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें अतिथियों ने जहां मंच पर दीप जलाया वहीं सभी श्रोताओं ने मोमबत्ती जलाकर पूरे परिसर को दीपमान कर दिया। बैतूल में अतिथि के रूप में जहां पूर्व सांसद-विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डा योगेश पंडागरे, समाजसेवी अलका तातेड़, कश्मीरीलाल बतरा मौजूद थे।
कार्यक्रम में अतिथियों को तिरंगा साफा पहनाकर देशभक्ति पूर्ण स्वागत सारनी प्रभारी बीके सुनीता दीदी के व्दारा किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों का भी तिरंगा दुपट्टे से बैज-तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन और अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की बैतूल प्रमुख मंजू दीदी ने बताया कि समाजसेवा प्रभाग के व्दारा देश भक्ति और आध्यात्मिक भक्ति के जागरण के लिए यह आयोजन किया जा रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवा प्रभाग की संबागीय संयोजक बीके शैलजा दीदी व्दारा सभी को अपने अंदर की नकरात्मकता खत्म करने की बात कही गई। उन्होंने कहा हमारे नकरात्मक विचार न सिर्फ हमारे मन को बल्कि हमारे तन को भी नुकसान पहुंचाते हैं। राजयोग एक ऐसा माध्यम है जिससे हम इस नकारात्मकता से बाहर आ सकते हैं।
बैतूल और सारनी दोनों ही जगह इंडियन आइडल के कलाकार ने अपने गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मानसी भारद्वाज ने सत्यमं शिवम सुंदरम और वंदे मातरम गाकर गायन की शुरूआत की। फिर हरीश मोयल ने शास्त्रीय संगीत को मंच से प्रस्तुत किया तो लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत कर बता दिया कि बैतूल में अच्छे गायन के कद्रदान पर्याप्त हैं। ये देश है वीर जवानों का गाया तो इंडियन आइडल का पहला गीत ये दिल अभी भरा नहीं गाकर हरीश मोयल ने श्रोताओं की भरपूर तालियां बटोरी। इसके साथ ही जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती बसेरा,जैसा चाहोगे-वैसा बन जाओगे, रामचंद्र कह गए पिया से,दिल दिया है जां भी देंगे..आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
Betul
Design Your Destiny
अपना भाग्य बनाना,घर को स्वर्ग बनाना आपके अपने हाथ में – ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी
बैतूल – हम दिन भर में जो बोलते हैं, जो सोचते हैं ,जो कर्म करते हैं, जैसा व्यवहार करते हैं, वह सब हमारे घर के वातावरण को हमारे अंदर के वातावरण को प्रभावित करता है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है जिसमें कई प्रकार के इन्फॉर्मेशन हम लोग लगातार लेते हैं। उसे इन्फॉर्मेशन की क्वालिटी क्या है, अगर वह नेगेटिव है, व्यर्थ है, उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो हमारे मन का, हमारे घर का वातावरण भी इसी प्रकार का होगा। अगर घर के वातावरण को शुद्ध करना है पावरफुल बनाना है अपने मन को शक्तिशाली बनाना है तो हमें अपने विचारों शब्दों और कर्मों की क्वालिटी को सकारात्मक श्रेष्ठ और पावरफुल बनाना होगा। सोच हमारे संस्कार बनाती है, संस्कार से कर्म बनते हैं और कर्मों ही भाग्य बनता है। शुद्ध और सकारात्मक सोच श्रेष्ठ भाग्य का आधार है। उपरोक्त बातें ब्रह्माकुमारी इसकी विश्व प्रसिद्ध वक्त वक्त राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने गुरुवार 6 जनवरी शाम 5:00 बजे बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित “डिजाइन योर डेस्टिनी” कार्यक्रम में कहें। इस कार्यक्रम में विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक गंगा उईके, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे पूर्व विधायक समाजसेवी नीलय डागा, जिला सत्र न्यायाधीश दिनेश चंद्र थापलियाल, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुधाकर पावर सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं जिले भर से आए दस हजार नागरिक उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/live/9Ed2G1TkLXM?si=Kp6yOL-72s4b-AOC
Betul
Lecture on Mind Management by Rajyogi Atmaprakash
Betul
बैतूल मे आयोजित ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की अकाउंट ट्रेनिंग के समापन में पहुंचे सांसद डी डी ऊईके
बैतूल – ब्रह्मा कुमारीज के बैतूल स्थित भाग्य विधाता भवन में भोपाल जोन की टीचर बहनों एवं भाइयों के लिए तीन दिवसीय अकाउंट ट्रेनिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के समापन पर बैतूल हरदा क्षेत्र के माननीय सांसद भ्राता डी डी उइके सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी ब्रह्माकुमारी बहनों से मुलाकात की तथा उन्हें ट्रेनिंग संपन्न होने तथा आगे की ईश्वरीय सेवाओं के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। बैतूल सेवा केंद्र पर भोपाल जोन की बहनों को अकाउंट में प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल से बी के दीपेन भाई, ग्वालियर से बी के ज्योति बहन, एवं बैतूल से बी के तरुण भाई उपस्थित रहे। तीनों प्रशिक्षकों ने आर्थिक जगत के विभिन्न विषयों को लेकर ट्रेनिंग में सम्मिलित सभी बहनों और भाइयों को प्रशिक्षण दिया। सभी ट्रेनिंग के दौरान आध्यात्मिक पालन भी मिले इस लक्ष्य से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका आदरणीय पंचशील बहन जी ट्रेनिंग में मुख्य रूप से उपस्थित रही। वही बैतूल सेवा केंद्र प्रभारी बी के मंजू बहन जी एवं सुनीता बहन जी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग में पधारे भाई बहनों की ठहरने भोजन इत्यादि की अति उत्तम व्यवस्था की गई।











